विशंभरपुर और कमल चौधरी का टोला नदी के निशाने पर
Advertisement
तबाही मचाने पर तूली गंडक, दहशत में लोग
विशंभरपुर और कमल चौधरी का टोला नदी के निशाने पर 50 एकड़ से अधिक फसल जमींदोज गोपालगंज : जल स्तर घटने के साथ ही गंडक तबाही मचाने पर तूली हुई है. इस बार गंडक के निशाने पर कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव और सदर प्रखंड के कमल चौधरी का टोला है. विगत एक सप्ताह में […]
50 एकड़ से अधिक फसल जमींदोज
गोपालगंज : जल स्तर घटने के साथ ही गंडक तबाही मचाने पर तूली हुई है. इस बार गंडक के निशाने पर कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव और सदर प्रखंड के कमल चौधरी का टोला है. विगत एक सप्ताह में नदी विशंभरपुर में 50 एकड़ से अधिक फसल को जमींदोज कर चुकी है.
नये तटबंध से नदी की दूरी महज सौ गज रह गयी है. नदी का कटाव यूं ही जारी रहा, तो न सिर्फ नये तटबंध का अस्तित्व खत्म हो जायेगा, बल्कि विशंभरपुर बाजार और स्कूल भी नहीं बचेगा. फिलहाल ऐसा नहीं है,
लेकिन कालामटिहनिया में पिछले वर्ष नदी द्वारा मचायी गयी तबाही को देख चुके ग्रामीण इस बार भयभीत हैं. नदी की धारा और बारिश की हर बूंद ग्रामीणों की धड़कन बढ़ा रही है. यहां जो बचाव कार्य हो रहा है, वह वार्ड नं 13 की तरफ हो रहा है. अनुभवी ग्रामीणों की मानें, तो नदी का रुख उत्तर से दक्षिण की ओर है, जो विशंभरपुर सहित कई गांवों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. सदर प्रखंड के जगीरी टोला गांव स्थित कमल चौधरी के टोला गंडक पिछले चार दिनों से तबाही मचायी हुई है. यहां स्कूल का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है. ग्रामीणों में नदी के उग्र रूप को देखते हुए भय व्याप्त है, लेकिन, कटाव रोधी कार्य यहां अब तक शुरू नहीं किया गया है. वैसे सदर प्रखंड के तीन गांवों और कुचायकोट के तीन गांवों पर नदी का कटाव जारी है. ग्रामीण बताते हैं कि जल स्तर कम रहने पर कटाव और तेज होगा. वहीं कालामटिहनिया के वार्ड 13 और 12 में कटाव रोधी कार्य तेजी से कराया जा रहा है.
सभी तटबंध सुरक्षित
जिले के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं. नदी का जल स्तर काफी डाउन है. खतरे की कोई बात नहीं है. जो कटाव हो रहा है वह नदी का रूटीन कटाव और नेचर है.
जयंत कुमार, मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement