18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध उत्खनन पर शिकंजा

कार्रवाई. प्रशासन ने बालू के 10 ट्रकों को किया जब्त, मचा हड़कंप बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने बंजारी के पास छापा मार कर बालू लदे 10 ट्रकों को जब्त कर लिया. गोपालगंज : बालू के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने […]

कार्रवाई. प्रशासन ने बालू के 10 ट्रकों को किया जब्त, मचा हड़कंप

बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने बंजारी के पास छापा मार कर बालू लदे 10 ट्रकों को जब्त कर लिया.
गोपालगंज : बालू के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को प्रशासन ने शहर में छापा मार कर बालू लदे 10 ट्रकों को जब्त कर लिया. डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर सदर अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने गंगा, गंडक व खनुआ सहित अन्य नदियों से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर लाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. ‘प्रभात खबर’ ने तीन अगस्त के अंक में बालू के अवैध उत्खनन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने अभियान चला कर बालू के उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बालू उत्खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सीओ के नेतृत्व में बंजारी मोड़ के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मौजूद बालू लदे 10 ट्रकों को जब्त कर लिया. वहीं, कई माफिया ट्रक लेकर फरार हो गये. जब्त ट्रकों को थाने लाया गया. प्रशासन की अलग-अलग टीमेें जिले भर में बालू के उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना वसूलने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया जायेगा. कार्रवाई के दौरान सीओ के अलावा नगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
जिला प्रशासन की ओर से बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बाद मार्केट से बालू गायब हो गया है. डंप करके बालू रखनेवाले माफिया भी भूमिगत हो गये हैं. बालू कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. एक सप्ताह तक बालू की किल्लत रहेगी. लेकिन, अभियान खत्म होते ही बालू का कारोबार फिर से चरम पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें