कृष्णा शाही हत्याकांड. एसपी से िमल कर लगायी गुहार
Advertisement
पत्नी ने की सीबीआइ जांच की मांग
कृष्णा शाही हत्याकांड. एसपी से िमल कर लगायी गुहार गोपालगंज : कृष्णा शाही हत्याकांड का मामला तूल पकड़ने लगा है. पत्नी शांता शाही ने अपने पति की हत्या के बाद केस उठाने के लिए धमकी देने का आरोप आरोपितों पर लगाया है. शनिवार को पत्नी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार से […]
गोपालगंज : कृष्णा शाही हत्याकांड का मामला तूल पकड़ने लगा है. पत्नी शांता शाही ने अपने पति की हत्या के बाद केस उठाने के लिए धमकी देने का आरोप आरोपितों पर लगाया है. शनिवार को पत्नी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार से मिल कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि गोपालगंज पुलिस की जांच से वे संतुष्टि नहीं हैं. हत्याकांड की जांच अब सीबीआइ को ही करनी चाहिए. इसके लिए सीएम से लेकर पीएम के पास तक जायेंगे. भाजपा नेता की पत्नी व चैनपुर पंचायत की मुखिया शांता शाही ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के एक माह पहले पुलिस ने कृष्णा शाही की सुरक्षा वापस ले ली थी.
हाइकोर्ट का आदेश होने के बावजूद सुरक्षा नहीं दी गयी. साजिश के तहत सोची-समझी रणनीति बना कर मेरे पति की हत्या करायी गयी. उन्होंने कहा कि आदित्य राय बेटे की तरह था. बचपन से उसका पालन-पोषण से लेकर पढ़ाई तक का खर्च कृष्णा शाही ने ही उठाया था. शादी से लेकर हर सुख-दुख में हमारा परिवार साथ रहता था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या के बाद उनके भाई उमेश शाही के जान को खतरा है.
पहले भी दी जा चुकी थी हत्या की सुपारी : पत्नी ने कहा कि मेरे पति की हत्या के लिए पहले भी सुपारी दी गयी थी. वर्ष 2014 के बाद 2015 में उन पर जानलेवा हमला किया गया था. कुख्यात चवन्नी ने 25 लाख रुपये लेकर हत्या की सुपारी ली थी, जिसमें प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसने अपने बयान में पुलिस को सुपारी लेने की बात भी बतायी थी. अब मेरे देवर उमेश शाही को हत्या की धमकी मिली रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement