7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहिम : इस बार देशी राखी से सजेंगी भाइयों की कलाइयां

गोपालगंज : चीन निर्मित राखी के बहिष्कार का दौर शुरू हो गया है. इस बार देशी राखी से भाइयों की कलाइयां सजेंगी. चीन द्वारा भारत के विरोधी राष्ट्रों को संरक्षण देने एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाने की कूटनीति के विरोध में हर वर्ग से आवाज उठने लगी है. व्यापारियों के बाद अब आधी आबादी […]

गोपालगंज : चीन निर्मित राखी के बहिष्कार का दौर शुरू हो गया है. इस बार देशी राखी से भाइयों की कलाइयां सजेंगी. चीन द्वारा भारत के विरोधी राष्ट्रों को संरक्षण देने एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाने की कूटनीति के विरोध में हर वर्ग से आवाज उठने लगी है. व्यापारियों के बाद अब आधी आबादी ने भी चीन का विरोध करने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट), थावे में प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने चीन निर्मित राखी का बहिष्कार एवं भाइयों की कलाई पर देशी राखी बांधने का संकल्प लिया.
शिक्षिकाओं ने कहा कि इस पवित्र रिश्ते के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक धागा ही काफी है. शिक्षिका निवेदिता ने कहा कि चीन विश्व के हर मंच पर हमारा विरोध कर रहा है. हमें सभी चीनी सामग्री का बहिष्कार करना होगा. प्रमिला कुमारी ने कहा कि चीन हमारे देश की क्षमता एवं प्रतिभा पर सवाल खड़ा कर रहा है. हम उसे यह दिखा कर रहेंगे कि भारत के पास कितनी प्रतिभा है. अंबालिका तिवारी ने कहा कि चीन हमारी अर्थव्यस्था को कमजोर करना चाहता है.
हमें मुहिम चला कर चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करना चाहिए. डायट में उपस्थित पुनिता राय, अजमत जहां, प्रीति कुमारी, नूर जन्नत, नूतन कुमारी, पूजा कुमारी, बंदना कुमारी, अनिता कुमारी, चंदा कुमारी आदि शिक्षिकाओं ने निर्णय लिया कि हम अपने आसपास की महिलाओं को भी यह संकल्प दिलायेंगे कि वे न तो चीन निर्मित राखी भाइयों की कलाई पर बांधें और न ही कोई चीनी सामान उपहार में लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें