आधार और अकाउंट नंबर नहीं देने पर रुकी पेंशन
Advertisement
पेंशन के 5086 लाभुकों का नहीं मिल रहा साक्ष्य
आधार और अकाउंट नंबर नहीं देने पर रुकी पेंशन गोपालगंज : पेंशन योजना के 5086 लाभुकों का साक्ष्य जिला प्रशासन को नहीं मिल रहा है. सभी लाभुक असली हैं या फर्जी इसका भी फैसला नहीं हो पा रहा है. निर्धन, विकलांग, विधवा और वृद्धों के जीवन यापन के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन […]
गोपालगंज : पेंशन योजना के 5086 लाभुकों का साक्ष्य जिला प्रशासन को नहीं मिल रहा है. सभी लाभुक असली हैं या फर्जी इसका भी फैसला नहीं हो पा रहा है. निर्धन, विकलांग, विधवा और वृद्धों के जीवन यापन के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है.
सरकार की जन कल्याणकारी योजना का कुछ लोगों के द्वारा दुरुपयोग किया जाने लगा. इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने पेंशन योजना की राशि लाभुकों के बैंक खाते भेजने का निर्णय लिया. इसके तहत लाभुकों का बैंक खाता खुलवाया गया. साथ ही खाते को आधार कार्ड से लिंक कराया गया, ताकि पेंशन योजना का लाभ वास्तविक लाभुकों को ही मिले. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के 120150 लाभुकों में से 115064 लाभुकों ने बैंक
खाता खोल रखे हैं, जबकि 60817 लाभुक ही अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करा सके हैं. ऐसे में जिन लाभुकों के द्वारा अबतक बैंक खाता नहीं खोलवाया गया है, उन्हें पेंशन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन पेंशन से वंचित लाभुकों को असली माने या फर्जी इस संबंध में कोई साक्ष्य भी नहीं मिल रहा है. प्रशासन लाभुकों के बैंक खाता एवं आधार कार्ड नंबर का इंतजार कर रहा है.
एक नजर में पेंशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन- 400 रुपया मासिक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन- 400 रुपया मासिक
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 400 रुपया मासिक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन- 400 रुपया मासिक
बिहार राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 400 रुपया मासिक
54247 लाभुकों का आधार नहीं हुआ लिंक : ऐसे तो जिले में पेंशन के 120150 लाभुक हैं, जिनमें से 115064 लाभुकों ने तो बैंक खाता खोल रखा है, जबकि 54247 ऐसे लाभुक हैं जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं हो सका है. ऐसे में उन्हें पेंशन से वंचित करना प्रशासन की बाध्यता बन गयी है.
नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ
पेंशन योजना के जिन लाभुकों के द्वारा बैंक खाता एवं आधार नंबर नहीं दिया गया है, उन्हें पेंशन योजना की राशि से वंचित होना पड़ेगा. बिना नंबर योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
राजीव रंजन सिन्हा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement