अभियान चला प्रशासन करायेगा सुधार, आयोग के निर्देश पर चल रही तैयारी
Advertisement
अब वोटर कार्ड में नहीं रहेंगी अशुद्धियां
अभियान चला प्रशासन करायेगा सुधार, आयोग के निर्देश पर चल रही तैयारी गोपालगंज : अब वोटर कार्ड में अशुद्धियां नहीं रहेंगी. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. सभी वोटरों के कार्ड की अशुद्धियों को शीघ्र की दूर किया जायेगा. एक जनवरी, 2017 तक 18 वर्ष की […]
गोपालगंज : अब वोटर कार्ड में अशुद्धियां नहीं रहेंगी. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. सभी वोटरों के कार्ड की अशुद्धियों को शीघ्र की दूर किया जायेगा. एक जनवरी, 2017 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले सभी युवा एवं युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.
इसको लेकर अभियान चलाया जाना है. अभियान आगामी एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रखना है. सभी मतदाताओं को वोटर कार्ड मुहैया कराया जाना है. इतना ही नहीं जनसंख्या अनुपात के आधार पर मतदाता सूची में भी महिला-पुरुष के अनुपात को संधारित करना भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. वहीं, वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में है, तो उनका नाम चिह्नित करते हुए बीएलओ उसे रद्द करने की कार्रवाई करेंगे.
आठ व 22 जुलाई को लगेगा विशेष कैंप: मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, नाम काटने एवं सुधार को लेकर आगामी आठ एवं 22 जुलाई को जिले के सभी 1673 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाया जायेगा. बीएलओ खुद मतदान केंद्र पर मौजूद रह कर मतदाताओं से आवेदन जमा करेंगे. इसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए नाम जोड़ने, काटने एवं सुधारने का कार्य किया जायेगा.
आयोग ने जारी किया नया फाॅर्म : मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं सुधार किये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नया फाॅर्म मार्च, 2017 से जारी किया गया है. नये फाॅर्म में ही मतदाताओं से आवेदन लिये जायेंगे एवं उसी आवेदन के आधार पर नाम जोड़ने, काटने एवं सुधार का कार्य किया जायेगा.
पुराने फाॅर्म पर नाम जोड़ने, काटने और सुधार का कार्य आयोग के द्वारा नहीं किया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने प्रपत्र-6, 6क, 7, 8 एवं 8क जारी किया गया है, जो मान्य होगा.
इंटर कॉलेज में भी लगेगा कैंप : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर युवाओं को मतदाता बनाये जाने को लेकर सभी +2 एवं इंटर कॉलेजों में कैंप लगा कर युवाओं से आवेदन लिये जायेंगे, ताकि एक भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित नहीं रहने पाये.
क्या कहते हैं अधिकारी
आयोग के निर्देश के अनुरूप अभियान चलाने की तैयारी चल रही है. इस कार्य को हर हाल में सफल बनाया जाना है. इसको लेकर बीएलओ एवं राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को भी लगाया जायेगा, ताकि हर हाल में यह कार्य पूरी हो सके. इसकी सघन मॉनीटरिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
विमल कुमार सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement