7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के हरेंद्र बने अध्यक्ष, संजू बनीं उपाध्यक्ष

गोपालगंज : शुक्रवार को नगर पर्षद गोपालगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी ने जहां बाजी मारी, वहीं उपाध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष संजू देवी विजयी रहीं. वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद चुनाव संपन्न हुआ. […]

गोपालगंज : शुक्रवार को नगर पर्षद गोपालगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी ने जहां बाजी मारी, वहीं उपाध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष संजू देवी विजयी रहीं. वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद चुनाव संपन्न हुआ.
अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र कुमार चौधरी और देवेंद्र कुमार सिंह में सीधी टक्कर रही. 28 वार्ड वाले नगर पर्षद में अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र कुमार चौधरी को जहां 21 मत मिले, वहीं देवेंद्र कुमार सिंह को महज सात वोट प्राप्त हुए और इस प्रकार हरेंद्र कुमार चौधरी 14 मतों से विजयी रहे. उपाध्यक्ष पद के लिए संजू देवी को जहां 23 मत मिले, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी रीना गुप्ता को महज पांच वोटों से संतोष करना पड़ा.
गोपालगंज नगर पर्षद के इतिहास में इस बार पिछले बार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों में महज फेर बदल हुआ है. पिछले बार के अध्यक्ष को उपाध्यक्ष का और पिछले बार के उपाध्यक्ष को इस बार अध्यक्ष का पद मिला है. चुनाव संपन्न होने के साथ ही कयासों और अटकलों का शुक्रवार को जहां पटाक्षेप हो गया, वहीं शहर में विकास को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है.
शहर में जम कर उड़े गुलाल, लगे जिंदाबाद के नारे : शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम आते ही कार्यकर्ताओं के बीच जश्न छा गया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अबीर-गुलाल उड़ा कर समर्थकों ने जश्न मनाया. शुक्रवार के दिन डेढ़ बजे सर्वप्रथम जैसे ही अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम घोषित हुआ, जिंदाबाद के नारों से मतदान केंद्र के बाहर हीं नहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नारे गूंजने लगे. कहीं मिठाइयां बांटी जा रही थीं, तो कहीं अबीर और गुलाल लगाये जा रहे थे. उत्सव और जश्न के इस माहौल में न सिर्फ समर्थक ही शामिल थे .
बल्कि वार्ड पार्षद और अन्य मतदाता भी शामिल रहे. देर शाम तक शहर में जश्न का माहौल रहा. वहीं जीत हासिल करने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
छायी रही वीरानगी, पसरा रहा सन्नाटा
एक तरफ जीतने वाले प्रत्याशियों के खेमे में जहां अबीर-गुलाल उड़ाये जा रहे थे, मिठाइयां बांटी जा रही थीं, जश्न शबाब पर था, वहीं दूसरी ओर उन प्रत्याशियों के घरों में सन्नाटा छाया रहा, जो चुनाव में हार चुके थे. चुनाव परिणाम आते ही हारे हुए प्रत्याशी और समर्थक चुपके-चुपके अपने घरों को रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें