26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराब की खेप के साथ भाजपा विधायक का देवर गिरफ्तार, कार के बोनट में छिपाकर यूपी से ला रहा था बंटी-बबली

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे भाजपा विधायक के परिजन को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने उसकी कार के बोनट से शराब की खेप जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया. जानिए पूरा मामला...

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच आए दिन शराब की खेप के साथ तस्कर पकड़े जा रहे हैं. गोपालगंज में अक्सर वाहनों की चेकिंग के दौरान शराब का खेप पकड़ाता है. शनिवार को यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही क्रेटा कार को गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कररिया जीन स्थान के पास पकड़ लिया. क्रेटा कार में चार कार्टन यूपी की बंटी-बबली शराब की बोतलें छिपाकर रखी गयी था. कार के साथ जादोपुर थाने के ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले स्व बबन सिंह के पुत्र अशोक सिंह व उनके साथी उसी गांव के सकीचंद्र साह के पुत्र हरिकेश साह को गिरफ्तार किया गया. अशोक सिंह पूर्व सहकारिता मंत्री स्व सुभाष सिंह के भाई व वर्तमान भाजपा विधायक कुसुम देवी के परिजन हैं. हालांकि कुसुम देवी से संपर्क करने पर उनके प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह ने साफ तौर पर कहा कि ये अशोक सिंह उनके परिजन नहीं हैं. वे पश्चिम टोला के रहने वाले अशोक सिंह होंगे.

बोनट से चार कार्टन शराब बरामद..

उधर, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को इनपुट मिला था कि जादोपुर की ओर से क्रेटा कार बीआर-28 टी-7723 से शराब की खेप आ रही है. उत्पाद अधिकारियों ने कररिया जीन बाबा के पास शनिवार की शाम वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी बीच क्रेटा कार पहुंची, तो जांच के दौरान बोनट से चार कार्टन शराब मिली. कार सवार ख्वाजेपुर के स्व बबन सिंह के पुत्र अशोक सिंह व उसी गांव के हरिकेश साह को गिरफ्तार किया गया. जानकारों ने बताया कि अशोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद तत्काल उत्पाद विभाग की टीम ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर आगे की कागजी कार्रवाई पूरा करने में जुट गयी.

57 बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

कटेया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र की अहिरौली नहर के पास से 57 बोतल देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के बेलौरा गांव का जितेंद्र प्रजापति बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: फिल्मी अंदाज में धराया NIA का मोस्ट वांटेड रियाज, पार्टी के लिए मछली खरीदने आया तो बिहार पुलिस ने ऐसे पकड़ा..
शराब पीकर हंगामा कर रहा पियक्कड़ गिरफ्तार

विजयीपुर पुलिस ने शराब पीकर मुसेहरी बाजार में हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी मुसेहरी बाजार का राकेश मद्धेशिया है. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया.

यूपी से आने वाले वाहनों की चेकिंग

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अपराध व शराब तस्करी पर रोक को लेकर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीमावर्ती व दियारा इलाके के विश्वंभरपुर, सलेहपुर व बलिवन सागर चेकपोस्टों पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान यूपी की तरफ से आने हर एक व्यक्ति के अलावा दोपहिया, चारपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. हेलमेट नहीं होने पर जुर्माना भी वसूला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है.

समस्तीपुर में मुखिया के पति शराब तस्करी में लिप्त

समस्तीपुर जिले में घटहो ओपी पुलिस ने शराब लदी स्काॅर्पियो बरामदगी मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें गिरफ्तार शराब तस्कर दीपक कुमार व मनियारपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति को नामजद किया गया है. बताया कि सूचना पर मुखिया के आवासीय परिसर से शुक्रवार को विदेशी शराब लदी एक स्काॅर्पियो पकड़ी गयी थी. पुलिस को आते देख परिसर से भाग रहे दीपक कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि वह मुखिया पति दिनेश राय रिश्ते में मामा के साथ शराब की तस्करी करता है. मामले में दिनेश राय को भी अभियुक्त बनाया गया है. ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुदौली वार्ड आठ के शिवजी राय के पुत्र दीपक कुमार राय (24) के रूप में की गई है. दीपक कुमार राय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा दिनेश राय के यहां रह कर उनकी गाड़ी चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें