वजीरगंज. पुनावां में मंगलवार को फोटोग्राफरों के एक समूह ने केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया. समारोह को संबोधित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि तस्वीरें हमारे यादगार पलों को संजोती हैं और उन्हें अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफरों की कुशलता हमें प्रभावित करती है. उन्होंने बताया कि हर साल 19 अगस्त को फोटोग्राफर इस दिवस को मनाते हैं. मौके पर राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, धीरज, ऋतिक, सौरभ और सूरज प्रकाश ने कहा कि हम तस्वीरें इस तरह लेते हैं कि सामने वाले की भावनाओं का पूरा सम्मान हो और जब वह उसे देखें तो बीते पलों की अनुभूति हो सके. उन्होंने कहा कि एक अच्छी तस्वीर वही होती है जो घटनाओं, उस समय के प्रभाव और भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए मौके की पूरी कहानी खुद बयां कर दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

