विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा करेंगे शिरकत
भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
वरीय संवाददाता, गया जी. भारत विकास परिषद का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 10 व 11 जनवरी को बोधगया के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया जायेगा. इस बाबत प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा व बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार उपस्थित रहेंगे. विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख समाजसेवी डॉ एएन राय, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर अवधेश कुमार व राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह, क्षेत्रीय महासचिव पूर्णचंद्र खुंटिया, क्षेत्रीय संगठन सचिव डॉ वाल्मीकि कुमार व क्षेत्रीय वित्त सचिव सीए आनंद प्रसाद के नेतृत्व में पूर्वी क्षेत्र की गतिविधियों की समीक्षा होगी. प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण 11 जनवरी (रविवार) को रहेगा. मौके पर देश के प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक सह ओजस्वी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की ओर से विचार व्यक्त किया जायेगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव (सेवा) सह कार्यक्रम संयोजक अमृतेश कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान पूर्वी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं और प्रांतों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा. मौके पर राष्ट्रीय सदस्य (पर्यावरण) डीके शर्मा, सांस्कृतिक प्रमुख राजेंद्र सिजुआर, सह-संयोजक राधेकांत शर्मा, गया महानगर संयोजक तोषण माथुर, विश्वनाथ मेहरवार, शिवकुमार शर्मा, मनोज कुमार, शैलेश कुमार, सवल कुमार, रौनक सेठ आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

