गया जी. पुलिस ऑफिस में पदस्थ मीडिया सेल प्रभारी दारोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. देर शाम सहरसा से पहुंचे उनके परिजनों ने रामपुर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि बेलागंज थाने में पोस्टेड एक महिला दारोगा के उत्पीड़न के कारण अनुज कश्यप ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों के आने से पहले ही एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम इस मामले पर काम कर रही थी. महिला दारोगा को हिरासत में लेकर साइबर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर महिला दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दारोगा अनुज कश्यप और महिला दारोगा के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया है. जांच में सामने आया कि गुरुवार देर रात 12 बजे तक अनुज कश्यप ने कई लोगों से बातचीत की थी, जिनमें अंतिम बातचीत महिला दारोगा से हुई थी. इन सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व अनुज कश्यप ने अपने ही गांव सहरसा जिले के बनगांव थाने के बनगांव मुहल्ले की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. उनकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती हैं और नयी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

