लगाया अनुशासनहीनता का आरोप
वरीय संवाददाता, गया जी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) ने प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से बहार का रास्ता दिखा दिया है. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश रंजन ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश महासचिव को 13 अगस्त को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. निर्धारित समय में प्रदेश महासचिव अपने ऊपर लगे आरोपों का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है. इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कड़ा निर्णय लिया है. राजेश रंजन ने पत्र में लिखा है कि आप पर लगे आरोपों को सही मानते हुए आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से मुक्त किया जाता है. इस फैसले के साथ ही लक्ष्मण मांझी अब पार्टी की किसी भी गतिविधि से जुड़े नहीं रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

