इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के द्वारा कई स्थानों पर ग्रामीणों के लिए वाटर एटीएम लगायी गयी है. इसका उद्घाटन नगर पंचायत की अध्यक्ष सोनम कुमारी, उपमुख्य पार्षद खुशबू देवी, जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, कार्यपालक सहायक आशुतोष रंजन पाण्डेय ने किया. वाटर एटीएम नगरवासियों सहित राहगीरों को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने में कारगर साबित होगा. इस संबंध में मुख्य पार्षद सोनम कुमारी ने बताया कि नगर पंचायतवासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उसी कड़ी में यह वाटर एटीएम लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने इसे विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताते हुए नगर प्रशासन की प्रशंसा की. इस मौके पर धीरज पासवान, उपेंद्र रजक, संतोष कुमार सैंडिक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इन स्थानों पर लगाया गया आरओ वाटर सिस्टम
नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक, हनुमान मंदिर इमामगंज, रानीगंज तेतरिया देवी मंदिर, रानीगंज अस्पताल, रानीगंज मदरसा, उपर बाजार दीपक मेडिकल, बजराही फील्ड, इमामगंज प्रखंड कार्यालय, इमामगंज पशु अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर आरओ वाटर सिस्टम लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

