गया न्यूज :
सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग में अंतर सदन प्रतियोगिता आयोजित
वरीय संवाददाता, गया जी.
सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग में आयोजित अंतर सदन प्रतियोगिता वॉलीबॉल मैच के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. अंतर सदन प्रतियोगिता 2024-2025 के समापन मैच में विवेकानंद सदन ने मालवीय सदन को 2-1 से परास्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित अंतर सदन प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ गौरव सिंह ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व संकाय सदस्यों, शोध छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया.पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा, छात्र व युवा कल्याण निदेशालय बिहार के सहायक निदेशक संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय बिहार के सहायक निदेशक नरेश चौहान व एथलेटिक्स एसोसिएशन गया के सचिव जितेंद्र कुमार मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों को प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सफलता पाने का कोई भी शार्ट-कट नहीं होता और अपने लक्ष्य को पाने के लिए सदैव कड़ी मेहनत करें तथा जहां भी आपका कार्यस्थल हो, वहां अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और मैच आरंभ कराया.
विवेकानंद सदन ने मालवीय सदन को हराया
मैच में विवेकानंद सदन ने मालवीय सदन को 25-20, 23-25 व 25-16 के अंतर से पराजित किया तथा मैच के दौरान विवेकानंद सदन के प्रवीण एक्का, चंदन कुमार, आनंद कुमार, सुमित टिर्की ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी और मालवीय सदन की तरफ से आयुष पाल, नीलेश व प्रवीण विवेक ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑफिसियल टेबल पर विकास कुमार, सूरज कुमार व रवि पांडेय ने अपना योगदान दिया. प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो उषा तिवारी, डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल, आरएल उद्रीष्णा देवरी व शोध छात्र लव दास, ऋतिक कुमार, रितेश चौधरी व सोनू कुमार उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किये. इससे पहले स्वागत भाषण प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रवीण एक्का ने दिया व मुख्य अतिथि का स्वागत विवेकानंद सदन के कप्तान विकास यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. विशिष्ट अतिथियों का स्वागत मालवीय सदन के कप्तान प्रवीण सिंह और चंदन कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है