20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : बरैनी में जल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

Gaya News : ढंग से गर्मी का आगाज भी नहीं हुआ और लोगों के बीच जल संकट गहराने लगा. प्रखंड क्षेत्र के सिंघौल पंचायत के बरैनी गांव में जल संकट को लेकर नल जल योजना पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है.

नीमचक बथानी. ढंग से गर्मी का आगाज भी नहीं हुआ और लोगों के बीच जल संकट गहराने लगा. प्रखंड क्षेत्र के सिंघौल पंचायत के बरैनी गांव में जल संकट को लेकर नल जल योजना पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. जल संकट को लेकर शनिवार को बरैनी गांव स्थित सामुदायिक भवन के समीप सैकड़ों महिलाएं बच्चे बुजुर्ग ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद अजीत पासवान, मिथिलेश पासवान, सर्वजीत पासवान, धर्मदेव पासवान, चौधरी राम चंद्रवंशी, रामवृक्ष पासवान, ललन पासवान, अरविंद पासवान,राहुल, सूरज, समेत दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे महिला एवं बच्चों के द्वारा बताया गया कि गांव में पानी की समस्या तो सालों से चली आ रही है, लेकिन गर्मी आते ही यह समस्या और गंभीर हो गयी है, यहां तो नहाने की बात छोड़ दी जाये, पीने के पानी का भी जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है. मवेशी प्यासे रह रहे हैं, क्योंकि यहां पर लगे हुए चापाकल सूख गये हैं. वहीं नल जल योजना बंद रहने की वजह से से पानी मिल नहीं पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी के द्वारा नल जल योजना लगाया गया है जिससे पंचायत के चार वार्डों में पानी का सप्लाइ की जाती है, लेकिन ढंग से एक वार्ड में भी पानी नहीं मिलता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके लिए कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गयी, लेकिन न तो नल जल योजना को ठीक कर पानी दिया जा रहा है न ही गांव में चापाकल को बनाया गया. इस वजह से करीब 200 घर वाले इस महादलित बस्ती में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.

खेतों में लगे बोरिंग बन रहे है ग्रामीणों का सहारा

ग्रामीणों ने बताया कि गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों में जो बोरिंग कराये गये हैं, उसमें सबमर्सिबल लगाकर वहां से पानी पीने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. सुबह होते ही गांव से एक लंबी कतार लग जाती है. पानी लाने के लिए यदि बिजली चली जाती है तो घंटाें इंतजार करना पड़ता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पीएचडी के कनीय अभियंता राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि वहां पर पीएचडी के द्वारा नल जल योजना लगायी गयी है जो पिछले दिनों पोल गरने के वजह से बंद है. बनाने का काम प्रक्रियाधीन है. इसके साथ ही उससे दो वार्ड में पानी सप्लाइ की जानी है तथा दो वार्ड का टेंडर प्रक्रिया हो चुका है. ठेकेदार के द्वारा जल्द ही काम लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel