डोभी. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार व समाजसेवी सह राजद नेता भगत यादव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. गौरतलब है कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के दो लोगो को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके तहत मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत थाना क्षेत्र की वारी पंचायत के रामपुर निवासी रमिया देवी को तथा करमौनी निवासी सुनीता देवी को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. वहीं, राजद नेता भगत यादव ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने की कोशिश करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है