10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम बोधगया में एमबीए के छात्रों को मेडल व डिग्री देंगे उपराष्ट्रपति

आइआइएम बोधगया में रविवार को एमबीए के आठवें बैच के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के साथ डॉ सुदेश धनखड़, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व आइआइएम बोधगया के चेयरपर्सन उदय कोटक भी मौजूद रहेंगे.

बोधगया. आइआइएम बोधगया में रविवार को एमबीए के आठवें बैच के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के साथ डॉ सुदेश धनखड़, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व आइआइएम बोधगया के चेयरपर्सन उदय कोटक भी मौजूद रहेंगे. रविवार की दोपहर उपराष्ट्रपति व डॉ सुदेश धनखड़ द्वारा आइआइएम बोधगया में पौधारोपण के साथ समारोह शुरू होगा. इसके बाद राष्ट्रगान के बाद उदय कोटक दीक्षांत समारोह को जीवंत करेंगे. दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के बाद उपराष्ट्रपति के स्वागत में भाषण के बाद आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता एस सहाय संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालेंगी. निदेशक के निर्देशन में शपथ ग्रहण के बाद एमबीए के आठवें बैच के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उपराष्ट्रपति द्वारा मेडल्स व डिग्री प्रदान की जायेगी. छात्रों को सम्मानित करने के बाद राज्यपाल का भाषण व उनके के बाद उपराष्ट्रपति संबोधित करेंगे. राष्ट्रगान के साथ समापन व उसके बाद उपराष्ट्रपति के संस्थान से प्रस्थान के बाद भी कार्यक्रम जारी रहेगा व एमबीए आठवें बैच के सभी मेधावी छात्रों को संस्थान द्वारा डिग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया जायेगा. 266 छात्रों के अब तक के सबसे बड़े आठवें बैच एमबीए के प्लेसमेंट के लिए संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में फैली 120 प्रतिष्ठित कंपनियों की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी देखी गयी. चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद बैच के लिए औसत पैकेज 14 लाख प्रति वर्ष रहा. उल्लेखनीय है कि शीर्ष 25, 50 और 75 प्रतिशत के लिए औसत डोमेस्टिक पैकेज क्रमशः 18.2, 16.6 व 15.2 लाख प्रति वर्ष रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें