बोधगया. यूनेस्को के डायरेक्टर सह रिप्रेजेंटेटिव टीम कुर्तिस ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. टीम कुर्तिस यूनेस्को के प्रतिनिधि के रूप में बांग्लादेश, भूटान, भारत , नेपाल, मालदीव व श्रीलंका का भी कामकाज देख रहे हैं. वह दिल्ली स्थित रिजनल ऑफिस में पदस्थापित हैं. शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे वह महाबोधि मंदिर पहुंचे जहां बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्खु चलिन्दा, भिक्खु दीनानंद, बीटीएमसी सदस्य ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की व बोधि वृक्ष का दर्शन कर ध्यान लगाया. बीटीएमसी की सचिव ने उन्हें महाबोधि मंदिर की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महता के बारे में जानकारी दी और बताया कि यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल महाबोधि मंदिर के रखरखाव को लेकर बीटीएमसी द्वारा मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. बीटीएमसी की ओर से उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया और उन्होंने इसके लिए बीटीएमसी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

