आमस. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, बड़की चिलमी और झरी पंचायतों में विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत कृषि गोष्ठियों का आयोजन किया गया. डॉ पंकज तिवारी ने किसानों को वैज्ञानिक खेती, सरकारी योजनाओं (जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि), मोटे अनाज की खेती और कीट-रोग प्रबंधन की जानकारी दी. उन्होंने कम समय में पकने वाले धान के बीज लगाने की सलाह दी और जहां खेत, वहां विज्ञान थीम पर आधारित मिट्टी जांच के महत्व को भी रेखांकित किया़ इस कार्यक्रम में अजीत कुमार, जिला परामर्शी सुदामा सिंह, प्रियंका, अमित कुमार, शुभम कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कृषि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई और समाधान को लेकर किसानों को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है