9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3.92 लाख रुपये के गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर व सारण से गांजा लाकर दुकानदारों को करते थे आपूर्ति

मुजफ्फरपुर व सारण से गांजा लाकर दुकानदारों को करते थे आपूर्ति

संवाददाता, गया जी. आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम 26.150 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार व सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अवनीत कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया जंक्शन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास दो ट्रॉलियों के साथ दो युवक बैठे दिखे. पूछताछ करने पुलिस जा रही थी कि दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से 26.150 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों युवकों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों के पास से तीन लाख 92 हजार 250 रुपये का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. युवकों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बाहर से गांजा लाकर छोटो-छोटे दुकानदारों से अधिक दामों में बेचने का काम करते हैं.

क्या कहते हैं आरपीएफ सीनियर कमांडेंट

इस संबंध में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि पितृपक्ष मेले को लेकर लगातार फ्लैग व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि तीन लाख 92 हजार 250 रुपये के गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel