शेरघाटी. पुलिस पर हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की हत्थे चढ़े आरोपितों में आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव का रोशन कुमार व शेरघाटी शहर के पीपरपांती मुहल्ले के रहनेवाले विक्की कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रोशन को उसके घर अकौना से गिरफ्तार किया गया, जबकि विक्की को नयी बाजार से गिरफ्तार किया गया है. करीब छह महीने पूर्व उत्पाद थाने की टीम पर उक्त लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब उत्पाद थाने की टीम एक महुआ धंधेबाज को पकड़कर थाने ला रही थी. इसी दौरान धंधेबाज को छुड़ाने के लिए दर्जनों लोगों पुलिस पर हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

