मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बारागंधार पंचायत के न्यू अबगिला पहाड़तल्ली मुहल्ले में बुधवार की शाम मनचलों ने किसी महिला को देख फब्तियां कसीं. इस बात पर कुछ लोग मनचलों को मना करने लगे, तो बात मारपीट तक पहुंच गयी और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई. हालांकि, इस हादसे में छह महिलाएं जख्मी हो गयी है. जख्मी महिला का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी की पहचान बट्टा मांझी की पत्नी सरिता देवी, कामेश्वर राम की पत्नी शकुंतला देवी, राहुल कुमार की पत्नी गौरी देवी, भूलाटन मांझी की पत्नी उषा देवी, कारू मांझी की पत्नी सीमा देवी एवं रिंकी कुमार की पत्नी शिल्पी कुमारी के रूप में हुई. पीड़ित महिला की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

