प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया जंक्शन पर आरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च
संवाददाता, गया जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और कोडरमा वैशाली मेमू ट्रेन का उद्घाटन शुक्रवार को करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए गया जी रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किये गये हैं. डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथिन बी राज के निर्देश पर गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. ताकि, लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके. साथ ही अलग-अलग जगह के लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है, जो गया जंक्शन पर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखेगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर, दानापुर, पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, मानपुर से लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान गया रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. गया रेलवे स्टेशन पर अधिकारी और जवानों की तैनाती की गयी है, जो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे और समारोह को सफल बनाने में मदद करेंगे.इन जगहों पर किया गया फ्लैग मार्च
गया रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, पार्सल ऑफिस, एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, पंडाल की जगह, रसलपुर गुमटी, ईश्वरी चौधरी हॉल्ट, वागेश्वरी गुमटी, यार्ड, वाशिंग, एफसीआइ गुमटी समेत अन्य जगहों पर विशेष फ्लैग मार्च करते हुए चुनिंदा अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. यहीं नहीं, पल-पल का फीडबैक देने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है. वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस अधिकारी व जवान अपनी जगह से फोटो भेजेंगे और फीडबैक भी देंगे.क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट
गया जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर विशेष फ्लैग मार्च किया गया है. अलग-अलग जगह से 200 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों को बुलाया गया है. सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. दो दिनों से गया जी में रहकर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के बारे में टिप्स दे रहे हैं.(फोटो-गया-रोहित-256- जेथिन बी राज, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट, डीडीयू) B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

