गया. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के ओवरब्रिज के पास से दो बच्चों को रेस्क्यू किया. दोनों बच्चे औरंगाबाद के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, पवन कुमार व जवान एके सक्सेना व अमित कुमार सहित अन्य के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो नाबालिगों को देखा गया. इसके बाद दोनों बच्चों ने बताया कि घर से बिना किसी को बताये गया स्टेशन आ गये. दोनों बच्चों के परिजनों से समन्वय करने पर यह तथ्य प्रकट हुआ कि बच्चे स्कूल पढ़ने गये थे. पता नहीं गया स्टेशन क्यों चले गये. इसके बाद दोनों नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया..चाइल्ड हेल्प डेस्क गया में कार्यरत सुरभि कुमारी के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई चल रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है