नगर पंचायत उप चुनाव
प्रतिनिधि, खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत के उप निर्वाचन को लेकर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने एसडीओ केशव आनंद के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. खिजरसराय पंचायत की पूर्व दिवंगत मुखिया सुनीला देवी की गोतनी रेणु देवी ने नामांकन का पर्चा भरा. इसके पहले नगर पंचायत के चुनाव में सुनीला देवी दूसरे स्थान पर रही थीं और चुनाव के बाद रुग्णावस्था उनकी मौत हो गयी. चुनाव में इस बार रेणु देवी ने नामांकन का पर्चा भरा है. अब चुनाव में ही पता चल पायेगा कि यह सुनीला देवी के सपनों को पूरा कर पाती हैं या नहीं. इनके पीछे सुचित सिंह खड़े हैं, जो इनकी चुनावी नैया के खेवनहार हो सकते हैं. वहीं, समता पार्टी के जमाने से जदयू का झंडा ढोने वाले चंद्रमणि प्रसाद की पत्नी मंजू देवी ने भी नामांकन का पर्चा भरा. पिछले बार नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद पर भी मंजू देवी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन चौथे स्थान पर रही थीं. वह मुखिया का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, लेकिन जीत अभी उनके पाले में नहीं आयी है. उनके पति चंद्रमणि प्रसाद नगर पंचायत में शामिल रहे. लोदीपुर पंचायत से एक बार मुखिया रह चुके हैं. आज के नामांकन के साथ अभी तक कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा है. नामांकन के लिए तीन दिन और समय बचा हुआ है और देखना है कि कितने प्रत्याशी और चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाने आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

