शेरघाटी. वाहन चेकिंग के दौरान शेरघाटी थाने की पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के द्वारा निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान जब एक बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया, तो पुलिस को उसकी डिक्की से दो बोतल अंग्रेजी शराब मिली. पकड़े गये लोगों में भोजपुर जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले रजनीकांत सिंह एवं शेरघाटी के लीपगंज चट्टी के रहने वाले चंदन कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है