ट्रेन की गति, ब्रेकिंग सिस्टम व अन्य पहलुओं की हुई जांच संवाददाता, गया जी. गया जी से नयी दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे पूर्व गुरुवार की शाम रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड से वाशिंग पिट तक ट्रेन का ट्रायल हुआ, जो सफलतापूर्वक रहा. ट्रायल की सफलता से रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय और सुरक्षित तरीके से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचायेगी. इस ट्रायल के दौरान रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की गति, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की. जांच के दौरान हर सिस्टम को परखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

