गुरुआ. भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को गुरुआ में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित थी. यात्रा का उद्देश्य सेना के शौर्य को नमन करना और राष्ट्र के प्रति सम्मान व एकता का संदेश फैलाना था. यात्रा बाइपास रोड से शुरू होकर भवानीस्थान तक गयी. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, वरीय नेता विनय कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया और युवाओं से देशभक्ति के लिए प्रेरित होने का आह्वान किया. यात्रा में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भाजपा ने इसे हर वर्ष आयोजित करने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

