कोंच. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और शहीद सैनिकों के सम्मान में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा कोंच बाजार स्थित पुस्तकालय भवन से शुरू होकर हनुमान मंदिर, मिडिल स्कूल और बस स्टैंड होते हुए विष्णु स्थान तक पहुंची. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीदों अमर रहें जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रमुख उपस्थित नेताओं में दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत कुमार शर्मा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष मनजीत कुमार, अजीत कुमार, मंटू पासवान, सुनील शर्मा, मुरारी शर्मा, और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति और शहीदों के सम्मान का प्रतीक बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है