टिकारी. न तेज बारिश और न तेज हवा चली फिर भी टिकारी स्थित पावर सब स्टेशन में अलग-अलग तकनीकी खराबी के चलते गुरुवार की रात से ही बिजली सप्लाई में अवरोध होता रहा है. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि बारिश हो जाने से गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन, विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पानी व अन्य समस्या से दो चार होना पड़ा. लोगों ने यह भी बताया कि कई दिनों से लो वोल्टेज का भी सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर जेइइ हिमांशु कुमार ने बताया कि पावर स्टेशन में गुरुवार की रात खराबी आ गयी. देर रात तक पटना से आई एमआरटी की टीम ने दुरुस्त किया. शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे पावर स्टेशन से टाउन फीडर, न्यू पंचानपुर, राइस मिल, ओल्ड पंचानपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी. शुक्रवार की सुबह टाउन फीडर से निको अंडर ग्राउंड केबल का एक लाइन डेड होने के कारण विद्युत आपूर्ति दूसरे लाइन से शुरू करायी गयी. इसी दौरान राज स्कूल ट्रांसफॉर्मर के समीप डिश प्वाइंट ब्लास्ट कर जाने से ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे आपूर्ति बाधित हो गयी. श्री कुमार ने बताया कि एमआरटी की टीम सभी तकनीकी फाॅल्ट को सुधारने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

