खिजरसराय. महकार थाने की पुलिस ने जाली नोट खपाने का प्रयास करते तीन युवकों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से कुल 4100 रुपये के नकली नोट और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान गया के फतेहपुर इलाके के मणिकांत कुमार, विक्रम कुमार और जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी रवि रोशन कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ये तीनों नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सलेमपुर नहर के पास नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे थे. बरामदगी में मणिकांत कुमार के पास से 100 रुपये के 11 नोट (कुल 1100 रुपये) और एक मोबाइल, विक्रम कुमार के पास से 100 रुपये के नौ नोट (900 रुपये), जबकि मृत्युंजय कुमार के पास से 100 रुपये के 14 नोट, 200 रुपये का एक नोट और 500 रुपये का एक नोट (कुल 2100 रुपये) व एक मोबाइल जब्त किया गया है. नकली नोटों की जांच में सामने आया कि 100 और 200 रुपये के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर और अंकन स्पष्ट नहीं है, जबकि 500 रुपये के नोट में भी अक्षर धुंधले हैं. पूछताछ में तीनों आरोपितों ने नकली नोटों के स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. महकार थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नकली मुद्रा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

