गुरारू. प्रखंड के महम्मदपुर गांव में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह बजरंग बली प्राणप्रतिष्ठा शुरु होगी. श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुक्रवार से लेकर रविवार तक चलेगा. इसकी जानकारी ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कलशयात्रा, शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा व रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया है. यज्ञ का शुभारंभ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद, सूबेदार विनोद कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, उमा रंजन कुमार, संतोष कुमार, अरविंद सिंह, बलिंदर सिंह, नरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनुग्रह सिंह, कमलू रविदास, मदन कुमार समेत कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है