27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोल मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

टोल प्लाजा से बिना चालान के वाहनों को पार करने का मामला

टोल प्लाजा से बिना चालान के वाहनों को पार करने का मामला

मैनेजर व ऑपरेटर मिलकर बिना फास्ट टैग वाले वाहनों से करते थे अवैध वसूली

प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमस़

आमस के सांवकला टोल प्लाजा के पास से बिना चालान के वाहन को पार कराये जाने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़ाये लोगों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के रहने वाले ऑपरेटर रामरूप कुमार, डोभी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी सुशील कुमार व सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी मैनेजर अनिल राय के रूप में हुई है. यह जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी.

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के पास से बिना चालान के वाहन को पार कराये जाने और मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही शुरू की. टोल प्लाजा के पास पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग भागने लगे, जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस की पकड़ में आये ऑपरेटर राम रूप कुमार की तलाशी ली गयी, तो उसके पैकेट से अवैध रूप से वसूली गयी राशि की एक पर्ची एवं वसूली की गयी राशि का विवरण बरामद हुआ़ उससे पूछताछ की गयी, तो बताया कि टोल मैनेजर के सहयोग से हम लोग वाहनों से अवैध वसूली करते हैं और माल वाहक वाहनों को बिना चालान के पास कराते हैं. उसके निशानदेही पर सुशील कुमार एवं अनिल राय (मैनेजर) को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये तीनों लोगों से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि टोल पर बिना फास्ट टैग वाले वाहन व बड़े वाहनों को बिना रसीद और बिना कांटा वजन कराये पार कराते हैं और अवैध वसूली करते हैं.

आमस थाना में प्राथमिकी दर्ज

एएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने आमस थाने में विभिन्न धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी कांड संख्या 179/25 है. उन्होंने कहा कि पुलिस की पकड़ में आये तीनों लोगों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और तीनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel