गया जी. ग्रैंड कॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि गया में सालोंभर जैन, बौद्ध और हिंदू श्रद्धालु आते हैं तथा पितृपक्ष मेले में लाखों यात्री पहुंचते हैं, ऐसे में रेल सेवाओं का विस्तार आवश्यक है. मुख्य मांगों में अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, पुणे, सिकंदराबाद, बंगलुरू और इरनाकुलम के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत की जाये. गया और मुंबई से रात में प्रस्थान करने वाली नयी गाड़ी तुरंत चलायी जाये. पारसनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, दीक्षाभूमि, गया-कामख्या एक्सप्रेस, गया-चेन्नई एक्सप्रेस, गया-दिल्ली गरीब रथ और गया-लखनऊ एकात्मा एक्सप्रेस का प्रतिदिन परिचालन किया जाये. दुरंतो एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12259/12260) का ठहराव गया स्टेशन पर दिया जाये, क्योंकि इसका समय सारणी गया के यात्रियों के लिए अनुकूल है. गया-आनंद विहार, दुर्ग-पटना, सिकंदराबाद-पटना, गया-बेंगलुरु और गया-कोयम्बटूर जैसी समर स्पेशल ट्रेनों को स्थायी रूप से नियमित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

