वजीरगंज. सोमवार की देर रात अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर करजरा स्टेशन से पश्चिम मंझौली पहाड़ी के निकट उसके शव को फेंक दिया. मंगलवार की सुबह शव देखे जाने पर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वजीरगंज थाने की पुलिस को दी. इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और मामले की त्वरित छानबीन को लेकर एफएसएल व डॉग स्क्वाड को वहां भेजा. घंटों छानबीन करने के बावजूद वजीरगंज थाने की पुलिस शव की पहचान करने में असमर्थ रही. इसके बावजूद पुलिस टीम ने महिला का फोटो पुलिस ग्रुप में डाल दिया, ताकि उसकी पहचान हो सके. साथ ही स्थानीय चौकीदार व अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना पुलिस ने दी, ताकि उसकी पहचान हो सके. इधर, वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. एसएसपी के निर्देश पर तकनीकी टीम ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया है. उक्त टीम के द्वारा इस कांड में संभावित सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है तथा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है