खिजरसराय. वक्फ बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास किये जाने के बाद पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह किसी के साथ न्याय और अन्याय का मामला नहीं है. यह धर्म के विरुद्ध नहीं है, व्यवस्था के विरुद्ध है. यह बिल पास होना ऐतिहासिक है और इससे गरीबों को न्याय मिलेगा. इसके सेक्शन 40, महिलाओं को वर्जित सहित अन्य ऐसी चीजें थी, जिसको बदला जाना जरूरी था. आज तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370 हटाना जैसे उन बिल से लोगों को क्या फायदा पहुंचा है, जो देख सकते हैं. 370 से कश्मीर की स्थिति बदली है. तीन तलाक हटाने से मुस्लिम महिलाओं की स्थिति बदली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है