इमामगंज. इमामगंज वन क्षेत्र अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोकना जंगली इलाके में अफीम की खेती करने के उद्देश्य जंगल की कटाई की सूचना पर वन विभाग के कर्मी व पदाधिकारी के साथ छकरबंधा थाना की एसटीएफ ने एक लकड़ी लदा एक व कुल्हाड़ी बरामद करने में कामयाबी हासिल किया है. इस संबंध में रेंजर कुलदीप चौहान ने बताया कि 16 अक्तूबर की रात वन भूमि पर अफीम की खेती करने की मनसा से वन क्षेत्र में लगे हरे भरे पेड़-पौधे को काटकर जंगल की सफाई किये जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम एवं छकरबंधा एसटीएफ के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर रात आठ बजे कोकना जंगल में पहुंचे तो देखा कि कोकना संरक्षित वन भूमि पर जंगल की ओर से लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर आ रहा है. ट्रैक्टर चालक की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो गाड़ी खड़ा कर अंधेरा के फायदा उठाते हुए जंगल की ओर चालक भाग गया. लेकिन घटनास्थल से लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर व तीन कुल्हाड़ी जब्त करते हुए वन विभाग कार्यालय इमामगंज लाया गया है. वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जंगल को हरा-भरा रखने के लिए वन विभाग कई कार्यक्रम चला रहे है तो दूसरी ओर असामाजिक तत्वों के द्वारा इसकी कटाई की जा रही है. जो बड़ा अपराध है. जो लोग पेड़ पौधा को काट रहे है उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

