मगध विश्वविद्यालय में
पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा प्रोग्राम जारी
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर सत्र 2024-26 के लिए परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक के हवाले से जारी परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार, परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. इसके तहत परीक्षा की शुरुआत 22 जनवरी को होगी और पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगी. परीक्षा का समापन 31 जनवरी को सिर्फ पहली पाली के साथ हो जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अलग-अलग विषयों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है व उसके मुताबिक ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बताया गया कि परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षा के प्रोग्राम भी तय कर दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाये. कहा गया कि पिछले दिनों तय तिथि तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करने वाले कई स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड की मांग करने लगे थे. इस कारण परीक्षा फॉर्म जमा करने के तय तिथि में ही छात्र अपना फॉर्म जमा कर लें, ताकि बाद में उन्हें परीक्षा में शामिल होने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

