22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : बायोटेक्नोलॉजी व कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में नये अवसर की उम्मीद

Gaya News : एमयू और आरएस मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और आरएस मेमोरियल कैंसर सोसाइटी, पटना के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. यह समझौता कैंसर अनुसंधान, बायोइनफॉर्मेटिक्स, कैंसर मार्कर, हेमेटोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अध्ययन, शोध और पत्रिका प्रकाशन को बढ़ावा देगा. इस साझेदारी के तहत मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग, समर ट्रेनिंग कैंप, छह माह की फुल-टाइम प्रोजेक्ट ट्रेनिंग, सेमिनार, वर्कशॉप और संगोष्ठियों का लाभ मिलेगा. यह समझौता पांच वर्षों के लिए किया गया है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम में बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि यह समझौता हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो बायोटेक्नोलॉजी और कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में नये अवसर खोलेगा. यह साझेदारी विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक तकनीकों से जोड़ने, कैंसर की रोकथाम में योगदान देने और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी. हमारा लक्ष्य न केवल शिक्षा और शोध को सशक्त बनाना है, बल्कि समाज को लाभ पहुंचाने वाले अनुसंधान को भी बढ़ावा देना है. मैं इस सहयोग के लिए आर एस मेमोरियल कैंसर सोसायटी और सभी संबंधित संस्थानों का आभार व्यक्त करता हूं तथा आशा है कि यह समझौता सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा. समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर आर एस मेमोरियल कैंसर संस्थान एवं सवेरा कैंसर एवं मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, पटना के प्रबंध निदेशक एवं सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ वीपी सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक प्रो दिलीप कुमार केसरी, सिंडिकेट सदस्य डॉ नरेंद्र सिंह, कुलानुशासक उपेन्द्र कुमार, बॉटनी विभाग के सहायक प्राध्यापक अमित कुमार सिंह, दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर के प्राचार्य प्रो एमएस इस्लाम, विभाग के समन्वयक सह सहायक प्राध्यापक डॉ एलके तरुण, सहायक प्राध्यापक डॉ सरफराज अली और डॉ वीरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. इस समझौते को उच्च शिक्षा और चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नयी संभावनाओं को जन्म देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel