गया. छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएम डॉ त्यागराजन ने तैराकों की तैनाती की है. जानकारी के अनुसार, फल्गु नदी व देवघाट रबर डैम में एसडीआरएफ टू, पितामहेश्वर तालाब के पास एसडीआरएफ टू, रुक्मिणी तालाब माड़नपुर में एसडीआरएफ फोर, सूर्यकुंड तालाब विष्णुपद में एसडीआरएफ फोर, सूर्य मंदिर गेरे मानपुर में एसडीआरएफ फोर व प्रेतशिला में एसडीआरएफ टू की टीम की तैनाती की गयी है. इसके अलाके फतेहपुर, वजीरगंज, टनकुप्पा, बोधगया, नगर व मानपुर इलाके में संबंधित अंचलाधिकारियों की मॉनीटरिंग में चार-चार स्थानीय तैराकों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है