मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव के रहनेवाले दो युवकों को बुधवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने उठा लिया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामला बिहार पुलिस में कार्यरत व्यक्ति के घर पर जाकर मारपीट एवं गोलीबारी से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस विशेष कुछ बताने से परहेज कर रही है. मालूम है कि एक सप्ताह पूर्व कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बिहार पुलिस बल में तैनात व्यक्ति के परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा किया और वर्चस्व को लेकर गोलीबारी भी की थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस हिरासत में लिया गया बदमाश अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है और एक गिरोह बना रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है