17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोबरा जवानों ने शहीद कमांडों की बहन की शादी में निभायी भाई की भूमिका

कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने शहीद हुए एक कमांडो की बहन की शादी में भाई की भूमिका निभायी.

बाराचट्टी. कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने शहीद हुए एक कमांडो की बहन की शादी में भाई की भूमिका निभायी. सूबे के लखीसराय जिले के गरसंडा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार 13 फरवरी 2019 को छकरबंधा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गये थे. इस साल 2024 में उनकी इकलौती बहन की शादी परिजनों ने तय की थी. शादी की सूचना कोबरा अधिकारियों को भी दी गयी. कोबरा अधिकारियों ने शादी में भाग लेने के लिए योजना बनायी और वहां पहुंचकर कमांडो की बहन मनीषा की शादी में भाई की भूमिका निभायी. साथ ही उपहार स्वरूप एक मोटरसाइकिल भी वाहिनी की ओर से दी गयी. कोबरा अधिकारियों की इस कर्तव्यनिष्ठा को देख परिजन भावुक थे. वहीं मनीषा का कहना था कि देश सेवा के लिए उनके भाई ने अपनी जान दे दी, लेकिन जिस तरह कोबरा की टीम गांव पहुंचकर भाई की भूमिका निभायी, उसे वह पूरे जीवन याद रखेंगी. इस मौके पर कोबरा कमांडेंट नरेश पवार ने कहा कि कमांडोज की जिंदगी देश सेवा के लिए होती है और रोशन ने अपनी जिंदगी देश सेवा के लिए कुर्बान कर दी. ऐसे में उसकी इकलौती बहन को भाई की पीड़ा न हो, इसके लिए हम लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें