8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक के सात ताले काटे, पर लुटने से बचा कैश

करियादपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश

करियादपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश स्ट्रांग रूम में कैश तक नहीं पहुंच सके चोर प्रतिनिधि, फतेहपुर/टनकुप्पा. फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में रविवार की देर रात चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना जैसे ही सामने आयी, वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. हालांकि, चोरों के मंसूबे सफल नहीं हो सके. चोर स्ट्रांग रूम स्थित कैश तक नहीं पहुंच सके. बैंक मैनेजर राजू ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तक सामने आयी, जब बैंक कर्मी बैंक खोलने के लिए पहुंचे. मैनेजर ने बताया कि चोरों ने रविवार की देर रात में बैंक में धावा बोल था. उन्होंने ने बताया कि चोरों ने बैंक के मुख्य शटर के दो ताले, इसके अलावे स्ट्रांग रूम के मुख्य दरवाजे के ताले सहित सात ताले को काट दिये थे. बैंक में रहे एक कंप्यूटर माउस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मैनेजर ने बताया कि बैंक में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आकलन के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बैंक से कैश की चोरी नहीं हो सकी है. इधर, घटना की सूचना पर एसआइ दशरथ चौधरी के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड टीम और टेक्निकल सेल की मदद ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel