परैया. प्रखंड में स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अशोक उच्च विद्यालय के 113, परिषद मध्य विद्यालय के 80 एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के 70 छात्रों ने इसमें भाग लिया. जिसका प्रमाणपत्र का वितरण अशोक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो नुमान अहमद एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव विनय रजक के द्वारा किया गया. इस प्रशिक्षण में बच्चों से सामाजिक, आर्थिक, नैतिक, बौद्धिक सक्षमता के साथ पिरामिड झांकी एवं मीनार बनाकर देश सेवा के प्रति जागरूक किया गया. प्रशिक्षण का संचालन जिला संगठन के अवधेश कुमार एवं प्रमंडल के श्रवण कुमार भारती ने किया. स्काउट मास्टर सतेंद्र मिश्रा एवं विकास कुमार ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

