डोभी. शुक्रवार को जीटी रोड पर स्थित कुशा नहर के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही उसका चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीर बचाव के लिए दौड़े, लेकिन वाहन में कोई व्यक्ति नहीं मिला. इसी दौरान गाड़ी में लदी शराब की पेटियां सड़क पर गिर गयीं. मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में लदी पूरी शराब लूट ली और पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी लोग फरार हो गये. सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो में लगभग 50 पेटी विदेशी शराब लदी थी, जिसे ग्रामीणों ने मौके पर ही लूट लिया. डोभी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, उक्त वाहन झारखंड से शेरघाटी की ओर जा रहा था. वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जा रही है. पुलिस निरीक्षण में पाया गया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी सड़क की अपनी लेन से तीन फीट नीचे जाकर विपरीत दिशा की लेन में पलट गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शराब तस्करी से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

