बेंगाबाद सीओ द्वारा लगातार छापेमारी के कारण अवैध रूप से बालू उठाव पूरी तरह रुक गया था. नदी घाटों पर एक भी ट्रैक्टर नहीं दिखता था. लेकिन पिछले चार दिनों से बेंगाबाद के विभिन्न नदी घाटों से बालू उठाव के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रैक्टर नदियों से बालू उठाव में कर रहे हैं. सीओ की गतिविधि दिखने का लाभ बालू माफिया उठा रहे हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक नदियों से बालू का जमकर उठाव किया जा रहा है. बताया जाता है कि एक पखवारे से बेंगाबाद सीओ सुबह में ही बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी अभियान में चौकीदार के साथ निकल जाते थे. कई बार कुछ ट्रैक्टर को पकड़ा भी गया. सीओ की सक्रियता से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया था. नदी घाटों पर चोरी छिपे बालू का उठाव होता था. लेकिन हाल के दिनों में सीओ की छापेमारी रुकने के बाद पुनः नदी घाटों से बालू उठाव जोर-शोर से शुरू हो गया है.
सीओ के वाहन पर रखी जा रही नजर
बालू का उठाव कर बेंगाबाद के विभिन्न प्लांटों में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है. अब ट्रैक्टर संचालक बालू का भाव भी बढ़ाकर बेच रहे हैं. बालू माफिया सीओ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए अंचल कार्यालय के आसपास चक्कर लगाते हैं. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर भी सीओ के वाहन पर नजर रखी जा रही है और मौका का फायदा उठाकर बालू की तस्करी में जुटे हुये हैं. सीओ आमिर हमजा ने कहा शीघ्र छापेमारी अभियान चलाकर बालू तस्करी पर रोक लगाया जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

