20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को मिली आत्मनिर्भरता की राह

कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 15 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

मानपुर. कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 15 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का संचालन वैज्ञानिक (गृह विज्ञान) डॉ मोनिका पटेल ने किया. कार्यक्रम के उद्घाटन एवं संचालन के दौरान वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान इंजीनियर मनोज कुमार राय सहित केंद्र के अन्य वैज्ञानिक भी मौजूद रहे. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई-कढ़ाई की नवीन तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा. प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक सिलाई मशीनों के उपयोग, परिधान निर्माण और स्वरोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गयी. वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान इ मनोज कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के नए साधन प्राप्त होंगे तथा वे परिवार और समाज के आर्थिक विकास में योगदान दे सकेंगी. डॉ मोनिका पटेल ने बताया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा. इससे वे भविष्य में स्वरोजगार एवं लघु उद्यम की स्थापना कर सकेंगी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel