वजीरगंज. प्रखंड राजद कमेटी ने बुधवार को कुशवाहा पैलेस में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन मनाया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के चित्र को नमन कर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर उत्सव मनाया. समारोह में राजद नेताओं ने लालू यादव को गरीबों और दलितों के आत्मसम्मान की प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने कार्यकाल में वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाकर सम्मान बढ़ाया. इस अवसर पर फारूख आजम, पिंकू कुशवाहा, महेंद्र यादव, रवि कुमार, भगवान विश्वकर्मा, राजकुमार प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और रामवतार यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

