शेरघाटी. शेरघाटी शहर के लीपगंज चट्टी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत सोमवार को विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तालाब का कायाकल्प शीघ्र ही पूरा किया जायेगा. अभिकर्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि लगभग 46 लाख 12 हजार 916 रुपये की लागत से तालाब के चारों ओर दीवार की मरम्मत, साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. तालाब के बीच स्थित गुंबद को उजले पत्थरों से सजाया जायेगा और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

