यह डायरी विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगी : कुलपति
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय की वार्षिक डायरी का विमोचन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने डायरी का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो राजीव लोचन सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे. कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की डायरी न केवल शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करती है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की प्रशासनिक संरचना, नियमावली व महत्वपूर्ण तिथियों के संदर्भ में भी अत्यंत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि यह डायरी विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने डायरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे विश्वविद्यालय की अकादमिक संस्कृति का महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया. अन्य वक्ताओं ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डायरी के सफल प्रकाशन के लिए संबंधित टीम को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

